धरमपुरी: बंजारी के भंडारे से लापता 4 वर्षीय मासूम का अभी तक कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही तलाश
बंजारी में चल रहे भंडारे से लापता हुआ मासूम का 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चला,पुलिस लगातार तलाश में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लापता मासूम का पता लगाया जाएगा बता दे दिनांक 17 सितंबर को बंजारी में धार्मिक आयोजन के दौरान भंडारा चल रहा था इसी दौरान भंडारे में पहुंचा 4 वर्षीय मासूम पुष्पेंद्र मालीवाङ अचानक लापता हो गया था।