चनपटिया: महनाकुली बढ़ईटोला में श्मशान घाट पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, एसडीएम-एसडीपीओ ने सुलझाया मामला
बेतिया से खबर है जहां चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली बढ़ईटोला वार्ड संख्या पांच में आज 29 दिसंबर सोमवार की सुबह करीब 9बजे श्मशान घाट पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। एक पक्ष शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचा, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए शव जलाने से रोक दिया। विरोध के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और स्थिति