आमला तहसील के नांदपुर गांव मे 2 जनवरी कों 2 बजे करीब गेहूं के खेत मे मवेशी घुस जाने की बात कों लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई कों हसिया से हमला कर दिया हैं। जिससे वह घायल हो गया हैं. उसे 112 वाहन ने गभीर हालत मे आमला अस्पताल लाया हैं। जहाँ डॉ ने प्राथमिक उपचार किया हैं। इस हादसे की आमला पुलिस कों सूचना दी गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।