डेहरी: छठ महापर्व पर डेहरी प्रशासन ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
Dehri, Rohtas | Oct 26, 2025 रविवार को दोपहर क़रीब 3 बजे छठ महापर्व को लेकर रोहतास जिला प्रशासन ने डेहरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालु अर्घ्य या स्नान के दौरान गहरे पानी में न जाएं और बैरिकेडिंग के बाहर न उतरें। जिले के 618 घाटों में 51 खतरनाक, 130 अति संवेदनशील और 284 संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सासाराम के दो और