कोंडागांव: शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर कोंडागांव में श्रद्धा का सैलाब, मां शीतला माता मंदिर और दुर्गा पंडालों में उमड़ा जनसैलाब
शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के पावन अवसर पर कोंडागांव नगर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया। आज मंगलवार शाम 7 बजे मां शीतला मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला के दर्शन और आशीर्वाद के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस दौरान विशेष यज्ञ-अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।