पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन मे बांदा के पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) के तत्वाधान में सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा मेविस टॉक की अध्यक्षता मे बाल विवाह किशोर अपराधों हिंसा व महिला संबंधी अपराधों आदि की प्रभावी रोकथाम के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक की गई है। और सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिएं हैं।