आज दिनांक 21 जनवरी 2026 दिन बुधवार समय तकरीबन शाम 5 बजे बुधवारी बाजार को देखते हुए उमरिया जिले के पाली नगर में हर बुधवार लगने वाला सब्जी बाजार अब लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। यह बाजार व्यस्त मुख्य सड़क किनारे लगाया जाता है, जहां कोयला वाहनों और एमपीईबी मार्ग का लगातार यातायात रहता है।