चान्दन: मुड़ियारी मोड़ के पास बाइक और ठेले की टक्कर में ठेला चालक घायल
Chanan, Banka | Oct 10, 2025 कटोरिया- सूईया रोड स्थित मुड़ियारी मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम करीब 7:30 बजे बाइक एवं ठेला के बीच टक्कर हो गयी। जिसमें ठेला चालक चांदीपीढ़ा गांव का खलील अंसारी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।