चांदवा: चंदवा मालहन मैकलुस्कीगंज मार्ग पर दो बाइक की टक्कर, चार घायल, तीन रिम्स रेफर
चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा पुल के समीप शनिवार की देर शाम करीब छह बजे दो बाईकों के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। बाईकों की रफ्तार इतनी अधिक थी।की दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के पर खच्चे उड़ गए।एवं दोनों बाईकों पर सवार चार लोग घायल हो गए।