डेगाना: नवचयनित RAS को लेकर अजय सिंह किलक की बड़ी घोषणा, चयनित के नाम से होगी लाइब्रेरी, गुढा जोधा में निकिता का सम्मान
नवचयनित RAS आपको लेकर डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने बड़ी घोषणा की है एवं कहा कि जो भी विद्यार्थी RAS के लिए चयनित हुए हैं उनके नाम से लाइब्रेरी बनाई जाएगी। ग्राम गुढा जोधा में एक प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने 64 भी रैंक प्राप्त करने वाली निकिता राठौड़ का स्वागत किया।