सोजत: सोजत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर गलत दिशा में जाकर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला सहित 3 लोग घायल
Sojat, Pali | Sep 28, 2025 सोजत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर तेज रफ्तार गलत दिशा में गई एक पिकअप गाड़ी ने आगे चल रहे एक बाइक को टक्कर मार दी । दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला सहित तीन वृद्ध घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सोजत के ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती किया गया है । घटना की सूचना पर सोजत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है । सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं ।