किसी स्कूल में 12 साल पढना और अपना पूरा बचपन बिताना बेहद महत्वपूर्ण होता है। फिर स्कूल से विदा लेना किसी परिवार को छोडने की तरह होता है। संत चावरा नेशनल एकेडमी के 12वी के बैच ने भी यही महसूस किया। लेकिन अपने उज्जवल भविष्य की ओर सफर से पहले स्कूल ने इस दिन को यादगार बना दिया। स्कूल ने शुक्रवार को 3बजेअपने उन सितारों को आज अलविदा कहा जो बारह साल झिलमिलाते रहे