कोरबा: कोरबा के कोहड़िया में अनोखा मामला, साउंड बॉक्स से निकली कोबरा की फुफकार, सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Korba, Korba | Sep 29, 2025 कोरबा जिले के कोहड़िया गांव में रविवार की रात 9 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गांव के एक दुकान में रखे साउंड बॉक्स से अचानक म्यूजिक की जगह कोबरा की फुफकार सुनाई देने लगी। आवाज सुनकर दुकानदार और आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना सर्प मित्रों को दी। सर्प मित्र तत्काल मौक़े पर पहुंचे उन्होंने सावधानीपूर्वक साउंड बॉक्स खोला।