रनियां: बेलसियागढ़ में सार्वजनिक इंद मेला समिति के तत्वाधान में इंद मेले का आयोजन
Rania, Khunti | Oct 8, 2025 रनिया के बेलसियागढ़ में सार्वजनिक इंद मेला समिति के तत्वाधान में आयोजित इंद मेला का उद्घाटन तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने आयोजन समिति के सदस्यों संग फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में मौजूद लोगों को कहा कि इंद मेल पूर्वजों की बनाई पुरानी परंपरा है।इस परंपरा को संजो कर रखने की संकल्प हम सभी लोगों को लेनी चाहिए। ईद मेला में आयोजन समिति के