बेतालघाट: खैरना-रानीखेत मार्ग के पास चापड़ गांव में एक टेंट कारोबारी ने अज्ञात कारणों से फंदे से लटककर जान दी
खैरना-रानीखेत मार्ग से सटे चापड़ गांव के पास एक टेंट कारोबारी ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर जान दे दी। मंगलवार सुबह राजस्व विभाग ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार, ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला निवासी सोमवार दोपहर घर से निकले थे, देर शाम तक नहीं लौटे।