गोला: उरुआ इलाके के मठ चचाईराम में सीएम 3 दिसंबर को आएंगे, आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी
मठ चचाईराम उरुवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3 दिसंबर आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं। उनके आगमन के मद्देनजर हेलीपैड का अस्थायी निर्माण, मठ और भू समाधि तक जाने वाले रास्तों का निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही हैं। गौरतलब है कि 16 नवंबर को महंत पंचानन पुरी महाराज का हृदय गति रुकने से ब्रह्मलीन हो गए थे।