केशकाल: केशकाल घाटी में नजर आया हिरणों का झुंड, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
केशकाल घाट में शनिवार शाम एक दर्जन से भी अधिक हिरण देखने को मिला।केशकाल के युवा घाट नीचे घूमने गए हुए थे वापसी के दौरान बंदरो का वीडियो बना रहे थे।तभी उनके कैमरे में गेट के अंदर में एक दर्जन से अधिक हिरण खड़े थे।वीडियो कैद हो गया।वीडियो रविवार की सुबह 8 बजे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। समय-समय पर अक्सर उस क्षेत्र में हिरणों का हलचल देखा जाता है।