लवाण: लवाण के बिणीवाले बालाजी मंदिर में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया, चोर को लवाण थाना पुलिस को सौंपा
Lawan, Dausa | Nov 7, 2025 लवाण के बिणीवाले बालाजी मंदिर में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार युवक मंदिर परिसर से पक्षियों के लिए रखे दाने को कट्टे में भरकर ले जा रहे थे। तभी मंदिर में पूजा कर रहे भक्तों को शक होने पर उन्होंने युवकों को पकड़ लिया। जिसकी सूचना लवाण थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने चोर और चोरी के अनाज के कट्टे सह