ज्ञात हो जगत देव तालाब स्थित मन्दिर में 11 जनवरी को तोड़ फोड़ की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था।साथ ही अब एक बार पुनः अज्ञात चोरों ने पुनः तोड़ फोड़ की है है।साथ ही खेर मॉइ मंदिर का ताला तोड़ चोरी जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया है।चोर सीसीटीव्ही में हुए कैद जसकी बिना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मामला कॉयम कर चोरो की तलाश में जुटे।