बांदा: कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने डीएम से लगाई फरियाद, अलोना पंप केन कैनाल की बिजली दुरुस्त कराने की मांग की
Banda, Banda | Oct 27, 2025 बांदा के कलेक्ट्रेट में सोमवार को पैलानी क्षेत्र के अलोना गांव के रहने वाले कुछ किसान पहुंचे। जहां पर इन्होंने अलोना पंप केन कैनाल की बिजली दुरुस्त कराने की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि हमारे यहां पिछले 7 महीने से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके चलते सिंचाई प्रभावित हो रही है।