अनूपशहर: मिशन शक्ति टीम ने थाना अनूपशहर में गंगा में कूदकर जान देने आई महिला को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंपा
अनूपशहर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला घर से झगडा होने पर गंगा नदी में कूदकर जान देने आयी थी । थाना अनूपशहर मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला को समझाबुझा कर अपने साथ थाने पर लाया गया तथा उसके परिजनों को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों व जनता के लोगो द्वारा थाना अनूपशहर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।