मारकुंडी क्षेत्र का रात 10 बजे का बताया जा रहा है,जहां घायल आदित्य कुमार पांडेय पुत्र दयाशंकर पांडेय नि0 बदखर सतना म0प्र0 और उसके ममेरे भाई वीरेंद्र कुमार पांडेय पुत्र छोटे लाल पांडेय नि0 रानीपुर थाना बरौंधा सतना म0प्र0 नव कथित तौर पर मारकुंडी थाना पुलिस पर बुरी तरह मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।