कनीना: जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने कनीना-सीहोर रोड पर 3 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
जिला नगर योजनाकार विभाग नारनौल की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र कनीना में कनीना से सिहोर रोड पर लगभग तीन एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 10 डीपीसी व 02 चारदीवारी तथा 01 अवैध निर्माण के साथ- साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिये गये।