पेटलावद: बामनिया में शराब से भरा वाहन पलटा, सब्जियों में छुपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब
बीती देर रात बामनिया में रेलवे फाटक के समीप एक अवैध शराब से भरा वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। जानकारी अनुसार वाहन में सब्जियों के नीचे अवैध रूप से शराब छुपाकर परिवहन किया जा रहा था, इस दौरान वाहन असंतुलित होकर बामनिया में पलट गया। मामले में बुधवार शाम 5:00 बजे बामनिया पुलिस ने जानकारी देकर बताया।