पटेरा: कुटरी गांव के तालाब किनारे जीवित मिली नवजात बच्ची, पुलिस जांच में जुटी
Patera, Damoh | Sep 28, 2025 पटेरा ब्लॉक के कुटरी गांव में तालाब की पार पर एक नवजात बच्ची के जीवित अवस्था में लावारिस पड़े होने की खबर से सनसनी की हालात बन गए.घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई इसके बाद हटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लावारिस नवजात बच्ची को उठाकर पटेरा ब्लॉक के भाटिया गांव के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण जारी हे।