गांव सरावावाला निवासी एक ग्रामीण के साथ साइबर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से ग्रामीण के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 5 लाख रुपये निकाल लिए। इस सम्बंध में सरावावाला निवासी महेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।