कौंच: पटेलनगर इलाके में टप्पेबाजों ने प्रचार के बहाने महिला को सुंघाया नशीला पदार्थ, बेहोश होते ही कानों से उतारे सोने के बाले
Konch, Jalaun | Nov 27, 2025 कोंच कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे टप्पेबाजों ने प्रचार के बहाने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, वही महिला के बेहोश होते ही टप्पेबाज कानों से सोने के बाले उतारकर फरार हो गए, वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए टप्पेबाजों की तलाश में जुट गयी है।