चाईबासा: मोबाइल बनवाने जा रहे तीन युवकों को मैक्स पिकअप ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत दोकट्टा गांव में मोड़ पर पिकअप वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक नाबालिग लड़का समेत दो लोग घायल हैं। मृतक की पहचान दोकट्टा गांव निवासी राजशेखर दोराइबुरू (35) के रूप में की गयी, वहीं, घायलों में समीर दास (17) और विनोद दास (38) शामिल हैं।