चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के लौजोड़ा गांव में रविवार दिन के तीन बजे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने चेक डैम निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा भी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक सुखराम उरांव ने चेक डैम का निर्माण होने से सिंचाई के लिए किसानों को होने वाले फायदे के बारे में बताया।