महसी: देवदत्तपुर में भाजपा जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी रोककर किया गया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
वार्ड नंबर 24 से निर्वाचित भाजपा जिला पंचायत सदस्य रुस्तम अली पर छः से सात हमलावरों ने कार के आगे चारपाई और पत्थर लगाकर पहले गाड़ी रोकी, फिर गाड़ी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। अपने को बचाने के चक्कर में रुस्तम अली गाड़ी से निकलकर पास के घर में छिपने लगे तभी लाठी डंडा से पीटना शुरु कर दिया।