जसवंतनगर: ग्राम धोलपुर में नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
मृतक शिवकुमार (22) पुत्र रोशनलाल दो बहन व दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मृतक की मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता रोशनलाल ने बताया कि रविवार की रात दोनों ने साथ में खाना खाया और लगभग दस बजे सो गए। सुबह जब लोग खेत की ओर जा रहे थे, तब नीम के पेड़ से लटका उसका शव देखकर हड़कंप मच गया।