पटना ग्रामीण: ₹8 लाख में सौतेले भाई की हत्या की साजिश, दो सौतेले भाई सहित 4 गिरफ्तार, हथियार बरामद
सौतेले भाई की हत्या की साजिश करते हुए अन्य दो सौतेले भाइयों ने 8 लाख रुपए की सुपारी दी थी। हत्या के लिए पहुंचे 4 शूटर में से दो शूटर्स को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार दोनों शूटर्स के निशानदेही पर दो सौतेले भाइयों को भी कदमकुंआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।