सूरजपुर: 2 अक्टूबर को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें आदि कर्मयोगी योजना पर चर्चा होगी
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों में 02 अक्टूबर से ग्राम सभाओं के आयोजन के आदेश जारी किए हैं। जिनमें आदि कर्मयोगी योजना अंतर्गत सभी चिन्हांकित 284 ग्रामों में विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन कराया जाना है। इन ग्रामसभाओं में गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आम सहमति पर ।