हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का विवाद: मां के घर जाकर की पिटाई, घर पर कब्जे का आरोप #Hapur #YouTuber #Vanshika
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका और उनके बॉयफ्रेंड हिमांशु के बीच बढ़ता विवाद अब उसके परिवार तक पहुंच गया। वंशिका ने मां के घर जाकर उन्हें पीटा, और विवाद उस मकान को लेकर है जिसमें उसके पेरेंट्स रहते हैं। वंशिका इस घर पर कब्जा करना चाहती है। मां का आरोप है कि वंशिका अब हिमांशु के प्रभाव में है और उनकी कमाई के पीछे भी यही भूमिका है। घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज कर दी है। #gbntoday #Hapur #YouTuber #Vanshika #FamilyDispute #HomeDispute #ViralNews #SocialMediaDrama #InfluencerNews #Controversy #FamilyConflict #HimachalBoys