प्रतापगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू, राजनीतिक बैनर और झंडे हटाने का अभियान शुरू
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक बैनर, पोस्टर और झंडे हटाने का अभियान शुरू हो गया है। सरकारी भवनों, बिजली के खंभों और सड़क किनारे लगे ऐसे प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार की शाम प्रतापगंज थाना परिसर में लगे बैनर-पोस्टर हटाए गए। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर की गई।