जल्द नगर निकाय चुनाव कराने एवं दलीय आधार पर ईवीएम से चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपायों ने मिहिजाम नगर परिषद कार्यालय के सामनेधरना दिया। बुधवार दिन के 12:00 आयोजित धरना में उन लोगों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार समय पर चुनाव कराना नहीं चाहती है। इस दौरान भाजपाइयों ने विभिन्न आरोप लगाए।