मनावर: मनावर के सिंघाना में दो युवक गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल बरामद
Manawar, Dhar | Sep 22, 2025 मनावर के सिंघाना में दो युवक गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल जब्त।सिंघाना पुलिस ने पीपली फाटे से दो युवकों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5 हैंडमेड देशी पिस्टल, 20 हजार रुपए के दो एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए गए,गिरफ्तार आरोपी परविंदर सिंह और रोमनप्रीत सिंह पंजाब के तारन जिले के रहने वाले हैं।