फर्रुखाबाद: आवास विकास डायमंड तिराहे पर बच्चों से भरी निजी स्कूल का पहिया निकला, एक बच्चा घायल, 8 बच्चे बाल-बाल बचे
थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर की ओमनी कार 9 बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। तभी सोमवार दोपहर करीब 2:58 पर आवास विकास डायमंड तिराहा पर ओमनी कर का पहिया निकल गया गर्मी में रही की गाड़ी तेज नहीं थी, वरना वह पलट भी सकती थी। एक स्कूली छात्रा को चोट आ गई और अन्य छात्र बाल बाल बच गए। गाड़ी की हालत काफी खस्ता हाल नजर आई।