जावरा आज रविवार दोपहर 12:30 बजे शहर में यातायात प्रभारी मैडम व नगर पालिका टीम ने महात्मा गांधी CMOराज स्कूल के सामने ओवर ब्रिज के समीप सरकारी क्वार्टर स्थानपर विद्युत पोल जो यातायात को बाधित कर रहे थे उन्हें हटाया गया साथही वृक्ष के ऊपर की डालिया भी काटी गई है ऐसा करने से औवर ब्रिज पर उतरने और चढ़ने वाले वाहनों के आवागमन में सुविधा हुई है और आगेकार्य जारीहै।