हाजीपुर: वैशाली डीएम ने मृतक सफाई कर्मचारियों के परिवार को ₹60 लाख का मुआवजा दिया
वैशाली DPRO ने प्रेस रिलीज जारी करके मंगलवार को शाम लगभग 6:00 बजे बताया वैशाली जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले दो सफाई कर्मियों के आश्रितों को कुल 60 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। यह भुगतान सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए की सहायता राशि मिली है।