बांका लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में सांसद गिरधारी यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। सोमवार की सुबह 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सांसद ने पत्र के माध्यम से क्षेत्र की लंबे समय से लंबित रेल संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उम्मीद जताई है कि रेल मंत्री लोकहित से जुड़ी मांग की है।