पुलिस लाइन में एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने SJPU और AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की,मंगलवार शाम करीब 5 बजे पुलिस ने जानकारी साझा की बताया कि इस बैठक में बाल श्रम,बाल भिक्षावृत्ति को रोकथाम,बाल विवाह इव गुमशुदा बालक/बालिका शासन द्वारा जारी पत्र में पार्क्सो के तहत सभी अधिकारीगण को दिशा निर्देश दिए है।