गोला: विधायक चोकाद बेटुलकला एवं सोसोकला में 'आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए, गोद भराई संस्कार कराया
Gola, Ramgarh | Nov 26, 2025 गोला प्रखंड के चोकाद बेटुलकला एवं सोसोकला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक ममता देवी शामिल हुईं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।