बूंदी: बुधवार सुबह अचानक शहर में भरभरा कर गिरी जर्जर मकान की पट्टियां, बड़ा हादसा टल गया
Bundi, Bundi | Sep 17, 2025 बूंदी शहर के सदर बाजार स्थित कहार मोहल्ले में बुधवार सुबह एक जर्जर मकान की पट्टिया कमरे में गिर गई खतरे की आशंका को देखते हुए परिवार पहले ही घर से बाहर जा चुका था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं सूचना पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और जर्जर मकानों पर नोटिस चश्पा करने का कार्य शुरू किया।