सिहावल: सीधी जिले के हरदी ग्राम में लोगों ने एक क्रेशर को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी
Sihawal, Sidhi | Sep 30, 2025 सीधी जिले की ग्राम हरदी में मौजूद एक क्रेशर में लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है पूरी घटना तक की है जब स्टोन क्रेशर के ही एक वहां से एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिस पूरे मामले को लेकर परिजनों के द्वारा प्रेशर में आग लगाई गई।