वैर: गाँव सीता निवासी युवक सड़क हादसे में घायल होकर उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजन शव लेकर पहुंचे हलैना थाने
Weir, Bharatpur | Oct 13, 2025 सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव सीता निवासी राधेश्याम पुत्र प्रेमी का विगत दिनों बाईक से गाँव आते समय हंतरा रोड पर आजादपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। वही उसकी माँ की मौके पर मौत हो गई थी। सोमवार को घायल राधेश्याम की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को परिजन मृतक के शव को लेकर हलैना थाने लेकर पहुंचे ।