बरियातु: बरनी पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना, बाइक सवार समेत दो घायल
बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी पेट्रोल पंप के पास आज रविवार की संध्या करीब 7 बजे हुई बाइक दुर्घटना में बाइक सवार समेत दो लोग घायल हो गए। घायल बाइक सवार की पहचान बारियातू थाना क्षेत्र के श्री समाध गांव निवासी नरेश गँझू एवं बरनी गांव निवासी रमोधी पाहन के रूप में हुई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया जहां डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा इलाज कि गई l