महाराजगंज: पाराखुर्द गांव के पास कूड़े के ढेर के पास नवजात बच्ची मिलने से मचा हड़कंप, रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
10 नवंबर सोमवार रात्रि 11:00 के आसपास कूड़े के ढेर के पास एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज एक युवक ने सुनी। जिसकी सूचना उक्त युवक ने परिजनों को दी, तथा आसपास के लोगों को दी। मौके पर पहुंची युवक की मां तथा अन्य लोगों ने नवजात को उठाकर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचना दी।बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्ची का इलाज किया, बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है।