करछना: बसरिया गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी
करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव के सामने दिल्ली हावड़ा रेल रूट मार्ग पर मंगलवार तथा बुधवार के मध्य रात्रि 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना करछना पुलिस को मिली। सूचना होने पर करछना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक व्यक्ति की पूरी तलाशी लिया गया। लेकिन उसके बाद कुछ भी पहचान पत्र नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने लावारिस में शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।