धारी: विधायक राम सिंह कैड़ा को धारी ब्लॉक के लेटीबुंगा, कसियालेख आदि गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई
Dhari, Nainital | Oct 16, 2025 विधायक राम सिंह कैड़ा को धारी ब्लॉक के लेटीबुंगा, कसियालेख आदि गांवों के ग्रामीणों ने समस्याएं बताई। ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि की समस्याओं को उठाया। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया।